एक साल में रिलीज हुईं 3 फिल्में, दो मानी जाती हैं सार्वकालिक महान फिल्में
4 Bollywood Greatest Films of all time : हिंदी सिनेमा के इतिहास में कुछ फिल्में ऐसी भी बनीं जिन्हें समय भी अपने बंधन में नहीं बांध पाया. इन फिल्मों को रिलीज हुए भले ही कई दशक गुजर गए हों लेकिन इनको देखकर मन नहीं भरता. ये फिल्में आज भी उतनी ही नई लगती है, जितनी जब ये रिलीज हुईं. ये फिल्में समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती रहीं. जैसे-जैसे समय गुजरा, इनकी अहमियत सिनेमा के दर्शकों को और पता चली. आज हम ऐसी ही 3 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो हर दिल में बसती हैं. तीनों फिल्में एक ही साल में रिलीज हुई थीं. आइये जानते हैं इनके बारे में...