वो अनूठी सिंगर, बिना खास ट्रेनिंग के 554 फिल्मों में गाए सुपरहिट गाने

वो अनूठी सिंगर, बिना खास ट्रेनिंग के 554 फिल्मों में गाए सुपरहिट गाने
सिंगर ने करीब 554 फिल्मों में गाने गाए थे और तीन बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. कमाल की बात यह है कि उन्होंने क्लासिकल सिंगिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी. वे गुलशन कुमार के निधन के बाद सिर्फ भक्ति गीत ही गाती रहीं. हम अनुरोधा पौडवाल की बात कर रहे हैं.