4 चोर, 4 मिनट और पेरिस के सबसे सुरक्षित म्युजियम से कैसे दिनदहाड़े हुई डकैती
ये चोरी किसी फिल्मी चोरी की तरह लगती है. दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और सुरक्षित माने जाने वाले लूवर म्यूजियम से दिनदहाड़े डकैती पड़ी. चार चोर अंदर घुसे. नेपोलियन के 8 गहने चुराए और फिर स्कूटर से भाग निकले.