पेरिस के मशहूर म्यूज़ियम से कीमती गहने चुराने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
Paris Museum Louvre: एक सोची-समझी तोड़फोड़ और लूटपाट की कार्रवाई में, चोरों ने लूव्र म्यूज़ियम में घुसकर कांच के डिस्प्ले को तोड़ दिया और नेपोलियन बोनापार्ट और महारानी जोसेफिन के नौ अनमोल आभूषण लेकर भाग गए, जिससे फ्रांस का सांस्कृतिक समुदाय स्तब्ध रह गया.