छात्रसंघ के चुनाव में 'राज्यसभा वाला रोग', बिना लड़े उम्मीदवारों ने डाले हथियार
Nainital News : आमतौर पर राज्यसभा और विधानमंडल के चुनाव में कोई भी पार्टी तभी चुनाव के लिए उम्मीदवार खड़े करती है जब जीत की पूरी संभावना हो कुछ ऐसा ही नजारा नैनीताल के छात्रसंघ में देखने को मिला और कई लोग निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. डीएसबी कॉलेज में आधे से ज्यादा पदों पर बिना टक्कर के जीत ने चुनावी जंग को काफी हद तक ठंडा कर दिया है.