'400 रुपये की भेल 100 की रोटी' मौनी रॉय के 'बदमाश' रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड
Mouni Roy Restaurant: मौनी रॉय को एक्टिंग के अलावा खाने-पीने और घूमने-फिरने का शौक है. उन्होंने अपना एक रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम 'बदमाश' है. एक्ट्रेस ने रेस्तरां के मेन्यू का खुलासा किया है. यहां भेल 400 रुपये की है और रोटी की कीमत 100 रुपये है. कांदा भजिया की कीमत 355 रुपये है और झींगा से जुड़े डिशीज लगभग 795 रुपये में मिलते हैं.