एक रामलीला ऐसी भी! जहां 5 वक्त का नमाजी... बन जाता है रामभक्त केवट!
Nainital News : नैनीताल की यह रामलीला कुछ अलग ही है, जहां पांच वक्त का नमाजी अनवर रजा, रोजाना की इबादत के बावजूद मंच पर रामभक्त के रूप में नजर आते हैं.रामलीला में उनकी भूमिका न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि सच्चा भक्ति भाव किसी जाति या धर्म की सीमाओं में बंधा नहीं होता.