2 लाख किस्मों में इस जैसा कोई नहीं...यूरोप तक फैले मुरीद, लेकिन अब घट रहा रकबा
Basmati Dehradun : इसके खेत आज 60 फीसद से भी कम बचे हैं, लेकिन आज भी देहरादून में कुछ जगहों पर इसकी खेती होती है. मेहुवाला, विकासनगर, धर्मावाला और पछवादून में भी उगाया जाता है. लोग गुजरते हैं तो महकते हुए खेत मोहित कर लेते हैं.