रोने का भी होता है ओलंपिक? इथोपियाई एथलीट ने 1 लीटर आंसू बहा मारी बाजी
Crying Olympics: रोने के ओलंपिक्स का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सबसे ज्यादा आंसू बहाने वाले प्लेयर को गोल्ड मेडल दिया गया. इस गेम में इथोपिया के प्लेयर ने बाजी मारी. चीन दूसरे और अमेरिका तीसरे स्थान पर रहा.