न्यू दिल्ली मैराथन: एशिया की प्रमुख लंबी दूरी की दौड़ों में से एक है यह मैराथन
कॉग्निज़ेंट न्यू दिल्ली मैराथन 2026 के टाइटल स्पॉन्सर बनेगा, जिसमें इंडिया गेट, राजपथ, राष्ट्रपति भवन से होकर 30,000 से अधिक धावक दौड़ेंगे. ASICS और Volini भी साझेदार हैं.