रोज के बोरिंग खाने से हो गए हैं तंग? ट्राई करें ये मशरूम फ्राइड राइस रेसिपी
Mushroom Fried Rice Recipe: इन दिनों मशरूम फ्राइड राइस का क्रेज बढ़ रहा है. यह डिश स्वाद में लाजवाब और हेल्दी दोनों है. घर पर कुछ ही मिनटों में इसे तैयार किया जा सकता है. चावल, ताजे मशरूम और सब्जियों के साथ बनाई गई यह रेसिपी ऑफिस लंच और फैमिली डिनर दोनों के लिए परफेक्ट है.