मंदिर से ज्यादा घंटा मशहूर, बजने पर ठहर जाता है शहर, ताकत के आगे देवता फीके
Rishikesh Temple : इस घंटे का वजन करीब 6500 किलो है. इसे अष्टधातु से बनाया गया है, जो इसे भव्य बनाता है. यह घंटा न केवल देखने में सुंदर है बल्कि शुद्ध और पवित्र ध्वनि पैदा करता है. लोग इसकी ओर दूर से ही खिंचे चले आते हैं.