मंदिर से ज्यादा घंटा मशहूर, बजने पर ठहर जाता है शहर, ताकत के आगे देवता फीके

मंदिर से ज्यादा घंटा मशहूर, बजने पर ठहर जाता है शहर, ताकत के आगे देवता फीके
Rishikesh Temple : इस घंटे का वजन करीब 6500 किलो है. इसे अष्टधातु से बनाया गया है, जो इसे भव्य बनाता है. यह घंटा न केवल देखने में सुंदर है बल्कि शुद्ध और पवित्र ध्वनि पैदा करता है. लोग इसकी ओर दूर से ही खिंचे चले आते हैं.