पर्दे पर राजा-महाराजा बनकर हुए मशहूर, मुफलिसी में बीते आखिरी दिन

पर्दे पर राजा-महाराजा बनकर हुए मशहूर, मुफलिसी में बीते आखिरी दिन
प्रदीप कुमार को बचपन से एक्टिंग का शौक था. उन्होंने 17 साल की उम्र में एक्टर बनने का फैसला किया. शुरू में बंगाली सिनेमा में काम किया और फिर बॉलीवुड का रुख किया. उन्होंने मधुबाला और मीना कुमारी के साथ कई हिट फिल्में दीं. फिल्मों में अक्सर राजा-महाराज के रोल निभाने वाले प्रदीप कुमार के आखिरी दिन मुफलिसी और अकेलेपन में गुजरे.