नैनीताल में 'राम' से ज्यादा 'रावण' के फैन... अभिनय से कैलाश बांध देते है समा
अभिनेता कैलाश जोशी अपने अभिनय से दर्शकों का मन बांध देते हैं. हालांकि लोग राम के किरदार को पसंद करते हैं, लेकिन नैनीताल में उनके रावण के अभिनय के फैन ज्यादा हैं. जोशी की दमदार प्रस्तुति और किरदार में रियलिज़्म दर्शकों को पूरी तरह मोह लेता है.