कैसे 20 सालों में वियतनाम ने खत्म की गरीबी, प्रति व्यक्ति आय में भारत से आगे
90 के दशक की शुरुआत तक वियतनाम एशिया के सबसे गरीब मुल्कों में था. पूरी तरह बर्बाद और बदहाल देश. भारत की स्थिति उससे बेहतर थी लेकिन केवल 20 सालों में उसने तकदीर बदल दी. उसे ऐसा देश माना जा रहा है जो गरीबी को खत्म करने में सफलता हासिल करने वाला एक मॉडल है. आखिर उसने ये सब कैसे कर दिखाया.