इस साल गजब संयोग...दो दिन होगी हरि प्रबोधिनी एकादशी, जानें मुहूर्त और फायदे

इस साल गजब संयोग...दो दिन होगी हरि प्रबोधिनी एकादशी, जानें मुहूर्त और फायदे
Hari Prabodhini Ekadashi 2025 : इस साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी 2 दिन तक मनाई जाएगी. एक संवत में 24 एकादशियां होती हैं, इनमें हरि प्रबोधिनी का महत्त्व सबसे ज्यादा है. इस दिन व्रत रखने से जीवन की में चल रही सभी समस्याएं खत्म हो जाती हैं. विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.