राज्यसभा चुनाव में BJP ने उमर को दिया शॉक, 7 के फेर में कैसे फंस गई NC?
Jammu Kashmir Rajya Sabha Result: जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) को बड़ा झटका लगा है. एनसी उम्मीदवार इमरान नबी डार चौथी सीट हार गए. उमर अब्दुल्ला ने इसे 'धोखा' बताया. भाजपा के सतीश शर्मा ने 32 वोटों से जीत दर्ज की. एनसी के तीन वोट अमान्य घोषित हुए.