भूकंप से फिर हिली रूस की धरती, 7.8 की तीव्रता के झटके लगे, सुनामी की चेतावनी

भूकंप से फिर हिली रूस की धरती, 7.8 की तीव्रता के झटके लगे, सुनामी की चेतावनी
Russia Earthquake: रूस के कमचटका प्रायद्वीप में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद सुनामी चेतावनी जारी हुई. अमेरिकी एजेंसियों ने भी अलर्ट जारी किया. हाल में यहां 7.4 और 8.8 तीव्रता के भूकंप आ चुके हैं. कई तटीय इलाकों में दहशत और लोगों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है.