नैनीताल के इस चमत्कारी मंदिर में एक साथ होते है मां दुर्गा के नवरुपों के दर्शन

नैनीताल के इस चमत्कारी मंदिर में एक साथ होते है मां दुर्गा के नवरुपों के दर्शन
Pashan Devi Mandir Nainital: नैनीताल का पाषाण देवी मंदिर आस्था और चमत्कार का अद्भुत केंद्र है. नैनी झील के किनारे स्थित यह मंदिर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का अद्वितीय स्थल है, जहां श्रद्धालु शैलपुत्री से लेकर सिद्धिदात्री तक के सभी रूपों के दर्शन कर सकते हैं. नवरात्रि में यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है और मान्यता है कि मां के दर्शन से हर संकट दूर होता है. यह मंदिर न केवल उत्तराखंड बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है.