दिवाली की सफाई में मिली ये चीजें भूलकर भी न फेंके, वरना रूठ जाएंगी लक्ष्मी मां

दिवाली की सफाई में मिली ये चीजें भूलकर भी न फेंके, वरना रूठ जाएंगी लक्ष्मी मां
Diwali ki Safai ke Dauran kin Chijo Ko Nahi Fekna Chahiye: दिवाली सिर्फ रोशनी और खुशियों का त्योहार नहीं है बल्कि यह घर की सफाई और ऊर्जा को सुधारने का समय भी है. सफाई के दौरान कई बार हम कुछ ऐसे पुराने सामान फेंक देते हैं जिनका हमारे जीवन पर खास महत्व होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ये चीजें घर की समृद्धि, सुरक्षा और सकारात्मक ऊर्जा से जुड़ी होती हैं. इस खबर में जानिए वो कौनसी चीजें हैं जिन्हें सफाई के दौरान भूलकर भी नही फेंकना चाहिए.