'काम नहीं है तो...', सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर साधा निशाना
सलमान खान को बॉलीवुड के सबसे विवादित एक्टर्स में से एक कहना गलत नहीं होगा. उनके कइयों एक्टर्स-डायरेक्टर्स के साथ पंगे रह चुके हैं. अभी कुछ समय पहले ही दंबग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने पॉडकास्ट में सलमान और उनके परिवार पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था. सलमान खान ने इस हफ्ते के वीकेंड के वार से अभिनव पर बिना नाम लिए निशाना साधा है.