कभी मांझता था बर्तन, 150 रुपये की दिहाड़ी में किया काम, अब करोड़ों का बसाया घर

कभी मांझता था बर्तन, 150 रुपये की दिहाड़ी में किया काम, अब करोड़ों का बसाया घर
एक्टर ने अपनी जिंदगी में ऐसे भी दिन देखे थे, जब उन्हें फिल्मी दुनिया छोड़कर रोजाना 150 रुपये की दिहाड़ी में कप धोने पड़े थे. आज उनके पास माध आइलैंड में 4.95 करोड़ रुपये का एक घर है और कार्तिक आर्यन जैसे स्टार उनके पड़ोसी हैं.