Live: करूर रैली में 40 मौतों का जिम्मेदार कौन? HC पहुंची 'साजिश' की अर्जी
Karur Stampede Live Updates: तमिलनाडु के करूर में TVK प्रमुख विजय की रैली में भगदड़ से 40 लोगों की मौत. मृतकों में 17 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल. विजय ने प्रत्येक मृतक परिवार को ₹20 लाख देने का ऐलान किया. TVK ने साजिश की आशंका पर मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की. घटना से राज्य में हड़कंप.