1500 मक्खियां, 75 चूहे... रूस ने स्पेस में क्यों भेजे? एक महीने में वापस आए
रूस का बायोन-एम नं. 2 उपग्रह 30 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद धरती पर लौटा. इसमें चूहे, मक्खियाँ, पौधों के बीज और सूक्ष्मजीव भेजे गए थे. मिशन का मकसद जीवन पर अंतरिक्ष के असर को समझना और यह परखना था कि क्या जीवन धरती पर अंतरिक्ष से आया हो सकता है.