11 करोड़ साल पहले धरती पर रहता था ये जानवर, खुदाई के दौरान अचानक निकल आया
Dianasour Fossil Found: कनाडा में खनिकों को 11 करोड़ साल पुराना डायनासोर जीवाश्म मिला है, जो त्वचा, कवच और आंतों सहित लगभग पूरी तरह सुरक्षित है. ‘बोरियालोपेल्टा’ नामक यह नोडोसॉर अब तक का सबसे सुरक्षित संरक्षित डायनासोर माना जा रहा है.