संगमरमर पर मीनाकारी का जादू! देहरादून में ताजनगरी के कारीगरों ने बिखेरी चमक

संगमरमर पर मीनाकारी का जादू! देहरादून में ताजनगरी के कारीगरों ने बिखेरी चमक
Dehradun Latest News: देहरादून में आयोजित धरोहर महोत्सव में आगरा के कारीगर संगमरमर पर अद्भुत मीनाकारी और नक्काशी से सजी कलाकृतियां पेश कर रहे हैं. यह महोत्सव आगरा की पारंपरिक कला को उत्तराखंड के लोगों तक पहुंचाने का बेहतरीन अवसर बन गया है.