वो स्टारकिड, एक किरदार के लिए दांव पर लगाई लाइफ, उस 'दर्द' ने बना दिया स्टार

वो स्टारकिड, एक किरदार के लिए दांव पर लगाई लाइफ, उस 'दर्द' ने बना दिया स्टार
बॉलीवुड की मशहूर फैमिली के लाडले ने जब सिनेमा में कदम रखा था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि मासूम सा दिखने वाला लड़का एक दिन सुपरस्टार बन जाएगा. उसने हर तरह के किरदार में खुद को ढाला, लेकिन एक किरदार उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ, जिसके लिए उन्होंने अपनी निजी जिंदगी तक दांव पर लगा दी थी. हम रणबीर कपूर की बात कर रहे हैं.