वेडिंग सीजन स्पेशल! गहरी मेहंदी के लिए ट्राई करें ये टिप्स, सब करेंगे तारीफ

वेडिंग सीजन स्पेशल! गहरी मेहंदी के लिए ट्राई करें ये टिप्स, सब करेंगे तारीफ
देहरादून. श्राद्ध पक्ष के बाद वेडिंग सीजन की हलचल शुरू हो चुकी है और इसी के साथ मेहंदी लगाने का दौर भी तेज हो गया है. शादी-ब्याह या त्योहारों में मेहंदी का गहरा रंग हर किसी को भाता है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी मेहंदी गाढ़ी और लंबे समय तक टिकने वाली हो, तो कुछ आसान हैक्स (Dark Mehandi Tricks) अपनाकर आप बेहतरीन रंगत पा सकते हैं.