रेखा के साथ जब अमिताभ ने देखा ख्वाब, प्यार का हुई जादूगरी,44 साल से ब्लॉकबस्टर

रेखा के साथ जब अमिताभ ने देखा ख्वाब, प्यार का हुई जादूगरी,44 साल से ब्लॉकबस्टर
हिंदी सिनेमा के इतिहास में कुछ गाने ऐसे होते हैं जो सिर्फ संगीत नहीं, बल्कि एहसास बन जाते हैं. 1981 में रिलीज हुई यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' का मशहूर गाना ‘देखा एक ख्वाब’ ऐसा ही एक नगीना है. अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माया गया यह रोमांटिक ट्रैक आज भी दर्शकों के दिलों में उसी ताजगी के साथ बसता है. लता मंगेशकर और किशोर कुमार की सुरीली आवाज ने इसे अमर बना दिया, जबकि शिव-हरी की धुनों ने इसे और भी खास बना दिया. रेखा और अमिताभ की जोड़ी, नीदरलैंड्स के ट्यूलिप गार्डन्स में फिल्माया गया यह गाना, आज भी दर्शकों के दिलों में बस्ता है, जो प्रेम की गहराई और जटिलताओं को दिखाता है.