मोटापे से लेकर लूज मोशन तक...इमली से बड़ा डॉक्टर कौन? इसके फायदे रामबाण

मोटापे से लेकर लूज मोशन तक...इमली से बड़ा डॉक्टर कौन? इसके फायदे रामबाण
Health Tips : इमली में पाया जाने वाला टार्टरिक एसिड शरीर से टॉक्सिन्स निकालने का काम करता है. मेटाबॉलिज्म को तेज बनाता है. अगर कोई मोटापे से परेशान है, तो उसे अपनी डाइट में इमली शामिल करनी चाहिए. इमली कोलेस्ट्रॉल भी कम करती है. इसके फायदों की लंबी लिस्ट है. लोकल 18 ने इस बारे में आयुष चिकित्सक से बात की. आइये जानते हैं.