पद्मिनी कोल्हापुरे संग हिट दे चुका हीरो, 1 झलक के लिए 7 घंटे जाम रहा पूरा शहर
लाखों दिलों की धड़कन रहा था ये सुपरस्टार, जिसके महज सड़क से गुजरने की खबर से ही कभी पूरा शहर जाम हो गया था. वो हीरो जिसे लड़कियां खून से खत भेजती थीं. इतना ही नहीं लड़कियां इस सुपरस्टार की गाड़ी की टायरों पर भी लटक जाती थीं.