'देखो मैं फिट हूं..', मौत से 2 घंटे पहले सतीश शाह ने थी ऑनस्क्रीन पत्नी से बात

'देखो मैं फिट हूं..', मौत से 2 घंटे पहले सतीश शाह ने थी ऑनस्क्रीन पत्नी से बात
सतीश शाह का 25 अक्टूबर को किडनी फेल होने से निधन हुआ. निधन से दो घंटे पहले रत्ना पाठक शाह से बात की थी. मुंबई में अंतिम संस्कार हुआ, कई सितारे श्रद्धांजलि देने पहुंचे.