कैसा है वेस्ट बैंक का इलाका, जिस पर इजरायल की नजर, गोवा से 10 गुना बड़ा
इजरायल की संसद में जुलाई में एक प्रस्ताव आया, जिसमें वेस्ट बैंक पर कब्जे की बात थी. इसे पास भी कर दिया गया. इजरायल के राष्ट्रपति नेतन्याहू जहां गाजा के पड़ोसी वेस्ट बैंक पर कब्जे की बात करते रहे हैं.