किम जोंग से मिलने को तैयार हैं डोनाल्ड ट्रंप, क्या एक तीर से साध रहे दो निशाने

किम जोंग से मिलने को तैयार हैं डोनाल्ड ट्रंप, क्या एक तीर से साध रहे दो निशाने
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के किम जोंग-उन से फिर मिलने को तैयार हैं. यह कदम शांति की पहल के साथ-साथ रूस-उत्तर कोरिया की बढ़ती साझेदारी और चीन के प्रभाव को संतुलित करने की अमेरिकी रणनीति भी हो सकता है. ट्रंप इससे अपनी ‘डीलमेकर’ छवि मजबूत करना चाहते हैं.