आग लगी तो भगवान भरोसे बचेंगी जानें! नैनीताल में लगे फायर हाइड्रेंट पर अतिक्रमण
Nainital Fire Safety News: नैनीताल में आगजनी से निपटने की तैयारियों पर बड़ा सवाल उठ गया है. शहर के ऐतिहासिक ओल्ड लंदन हाउस में हाल ही में लगी आग ने फायर सेफ्टी की वास्तविक स्थिति उजागर कर दी. जांच में सामने आया कि कुल 83 फायर हाइड्रेंट में से केवल 56 ही सक्रिय हैं, जबकि कई हाइड्रेंट अतिक्रमण या खराब होने की वजह से काम नहीं कर रहे. अगर भविष्य में बड़ी आग लगी, तो राहत और बचाव कार्य मुश्किल हो सकता है.